In the areas of the country where the outbreak of corona has stopped, the central government had allowed some necessary activities to resume from April 20. However, Karnataka has implemented those provisions in many areas from today. At present, there are 17 activities or functions relieved from lockdown. The decision paves the way for IT sector, some financial institutions, farmers and construction work in rural and industrial sectors and to resume work in MNREGA related projects. The government has given clear instructions that by starting these activities, the measures adopted for social distancing and prevention of corona virus infection will continue to be applicable as before.
देश के जिन इलाकों में कोरोना का प्रकोप रुका है, वहां केंद्र सरकार ने पिछले 20 अप्रैल से कुछ जरूरी गतिविधियों को फिर से शुरू करने की इजाजत दी थी। लेकिन, कर्नाटक ने उन प्रावधानों को कई इलाकों में आज से लागू किया है। फिलहाल वहां 17 गतिविधियों या कार्यों को लॉकडाउन से राहत दी गई है। इस फैसले से आईटी सेक्टर, कुछ वित्तीय संस्थाओं, किसानों और ग्रामीण और ऑद्योगिक क्षेत्रों में कंस्ट्रक्शन के काम और मनरेगा से जुड़ी परियोजनाओं में काम फिर से शुरू करने का रास्ता साफ हो गया है। सरकार ने साफ निर्देश दिया है कि इन गतिविधियों को शुरू करते हुए सोशल डिस्टेंसिंग और कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए अपनाए जाने वाले उपाय पहले की तरह ही लागू रहेंगे।
#Coronavirus #IndiaLockdown #Karnataka